शुक्रवार, 12 सितम्बर 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 22 नवंबर 2007 (15:51 IST)

हरियाणा में पोलियो के मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन चिंतित

विश्व स्वास्थ्य संगठन हरियाणा पोलियो
हरियाणा में इस साल अब तक पोलियो के पाँच मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिससे राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी खासा परेशान है।

ताजा मामला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में सामने आया है। जाँच के बाद यहां एक बच्चे को पोलियो की पुष्टि की गई है।

इस मामले के सामने आते ही डब्ल्यूएचओ के अधिकरियों ने 20 नवम्बर को फरीदाबाद का दौरा किया और जिला प्रशासन तथा जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

हाल ही में फरीदाबाद के संतोष नगर की एक 13 महीने की बच्ची को पोलियो होने की पुष्टि हुई। यह लड़की तीन महीने पहले ही अपने परिवार के साथ बिहार से फरीदाबाद आई थी।

पहले इस बच्ची को डॉक्टरों ने पोलियो के संभावित मामलों की श्रेणी में रखा था। जाँच के लिए उसका मल हिमाचल प्रदेश की कोसली प्रयोगशाला भेजा गया, जहाँ उसे पोलियो होने की पुष्टि की गई। फरीदाबाद में इस वर्ष पोलियो की पुष्टि का यह पहला मामला है जबकि इस साल जिले में पोलियो के 65 संभावित मामले भी सामने आ चुके हैं।

पूरे हरियाणा में इस साल पोलियो के पाँच मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मेवात क्षेत्र में पी-1 के दो संतोष नगर फरीदाबाद में पी-3 के एक और पानीपत तथा हिसार में पी-2 के दो मरीजों की पुष्टि हुई है।

फरीदाबाद में पोलियो के मामले की पुष्टि के चलते डब्ल्यूए चओ के अधिकारी 20 नवम्बर को शहर पहुँचे और जिला प्रशासन तथा जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 नवम्बर से 27 नवम्बर तक चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत इस बार पाँच साल तक के बच्चों को मोनोवेलेंट की जगह पोलियो की ट्राईवेलेंट दवा पिलाई जाएगी ताकि जीवनभर के लिए अपंग बना देने वाला यह रोग शहर के अन्य बच्चों में न फैल सके।

फरीदाबाद जिले के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमएस शर्मा ने बताया कि अब पूरे जिले में सर्वे का काम किया जा रहा है ताकि पोलियो के संभावित मामलों का पता लगाया जा सके।