शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा

व्यापमं घोटाला : सुधीर शर्मा ने किया आत्मसमर्पण

व्यापम घोटाला
भोपाल। मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित पुलिस उप निरीक्षक एवं पुलिस आरक्षक परीक्षाओं में घोटाले के आरोपी सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को यहां एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत में सुधीर शर्मा ने आज दोपहर बारह बजे आत्मसमर्पण किया और इस घोटाले की जांच कर रही पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के आवेदन पर अदालत ने पूछताछ के लिए शर्मा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

सीजेएम अदालत ने एसटीएफ को शर्मा के आत्समर्पण की सूचना दी और पूछा कि संबंधित अपराध में यदि उसे इनकी जरूरत हो तो वहां पहुंचकर गिरफ्तार करें।

सीजेएम की सूचना के बाद एसटीएफ के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) डीएस बघेल अदालत पहुंचे और उसे बताया कि व्यापमं की पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा गड़बड़ी एवं पुलिस आरक्षक परीक्षा में गड़बड़ी के अपराध में शर्मा की गिरफ्तारी करनी है।

बघेल ने अदालत को यह भी बताया कि इन अपराधों में एसटीएफ ने शर्मा पर इनाम घोषित किया हुआ है और फरारी की वजह से उसकी संपत्ति कुर्क करने संबंधी कार्यवाही भी अदालत के विचाराधीन है।

उन्होंने शर्मा की पुलिस रिमांड की मांग अदालत से की, जिस पर उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। अब एसटीएफ इस मामले में शर्मा से पूछताछ करेगी और शनिवार को उसे फिर अदालत में पेश करेगी।

सीजेएम ने एसटीएफ से प्रतिवेदन तलब किया है और यह पूछा है कि वह अदालत को बताए कि एक मामले में उसे शर्मा की क्यों आवश्यकता है। यह प्रतिवेदन एवं केस डायरी एसटीएफ को कल 26 जुलाई को अदालत में पेश करने को कहा गया है।

शर्मा के आत्मसमर्पण के वक्त उसके साथ वकील एस शांडिल्य पेश हुए और उन्होंने सीजेएम को बताया कि कथित प्रकरण में उनके मुवक्किल को झूठा फंसाया गया है। शर्मा के खिलाफ एसटीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है, इसलिए वे आज अदालत में आत्मसमर्पण कर रहे हैं। यह मामला उन्हें परेशान करने के लिए दायर किया गया है। (भाषा)