Last Modified: मैसूर ,
बुधवार, 26 सितम्बर 2007 (15:38 IST)
देश का सबसे बड़ा बुक मॉल!
कहा जाता है किताबें आदमी की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। अकेले हैं तो किताबें ऐसा माध्यम हैं, जिसके सहारे सारा अकेलापन, मायूसी दूर की जा सकती है।
कुछ लोगों का मानना है कि टीवी, इंटरनेट ने किताबों का मार्केट डाउन कर दिया है लेकिन यह सब बकवास है। लोग आज भी किताबों के दीवाने हैं और इसे साबित कर दिया है हाल ही में मैसूर में खुले बुक मॉल ने। इस मॉल में केवल अँगरेजी की दो लाख किताबें रखी गई हैं।
कर्नाटक के खूबसूरत शहर मैसूर के देवराजा मोहल्ला में खुला बुक मॉल अपने आप में अनोखा और भारत का पहला सबसे बड़ा बुक मॉल है। 18 हजार वर्गफुट में फैले इस पूरे एयरकंडीशन मॉल में अंग्रेजी के दो लाख से ज्यादा बुक टाइटल रखे गए हैं। इसके साथ ही कन्नड़ भाषा की 80 हजार किताबें हैं।
सपना बुक हाउस के ब्रांच मैनेजर कृष्णा सोनी कहते हैं कि माना जा रहा था कि इंटरनेट के आ जाने से किताबों के बाजार पर असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। किताबों के दीवाने आज भी मौजूद हैं। सपना बुक हाउस का यह देश में पाँचवाँ मॉल है। इसकी चार ब्रांच बंगलौर में है। सोनी का कहना है कि मैसूर में शैक्षणिक गतिविधियाँ बढ़ने के कारण यहाँ मॉल शुरू किया गया है। इससे पहले बंगलोर में खोलने का कारण भी यही था। (नईदुनिया)