गुरुवार, 6 नवंबर 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 25 अगस्त 2014 (16:46 IST)

दिल्ली के कनॉट प्लेस के ऑफिस में आग

दिल कनॉट प्लेस
FILE
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है, लेकिन पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है। इस आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक, यह आग रामा भवन में स्थित एनआईआईटी सेंटर में लगी है। आग की वजह से कनॉट प्लेस का आसमान धुएं के गुब्बार से पटा पड़ा है।

अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है। आग बुझाने में दमल की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं। ये आग सुबह 8 बजे बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी। (एजेंसी)