• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By शरद जैन
Last Updated :जम्मू (वार्ता) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:22 IST)

जम्मू में राज्यपाल वोहरा के पुतले फूँके

जम्मू में राज्यपाल वोहरा के पुतले फूँके -
श्री अमरनाथ यात्रा बोर्ड (एसएमएसबी) को भूमि आवंटन निरस्तीकरण आदेश को रद्द करने की माँग को लेकर जम्मू में व्यापक प्रदर्शन हुए और उत्तेजित लोगों ने राज्यपाल एनएन वोहरा के पुतले फूँके।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को रैली में व्यवधान डालने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। जम्मू नगर निगम के एक पार्षद के अनुसार एक अप्रत्याशित घटना में पुलिस ने कुछ लोगों के घर में घुसकर लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया।

उनके घरों पर पथराव किया और करीब 15 वाहनों को नुकसान पहुँचाया था। प्रदर्शनकारियों ने बिजली के मीटरों और उप-संभागीय मजिस्ट्रेट के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हालाँकि उन्होंने उप-संभागीय मजिस्ट्रेट के वाहन को ही आग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया। उधर पुलिस ने कर्फ्यू के खुले उल्लंघन के बाद कर्फ्यू हटा लिया।

इसी बीच श्री अमरनाथ संघर्ष समिति ने बंद को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है। समिति के अध्यक्ष लीलाकरण शर्मा ने कहा कि अमरनाथ और वैष्णोदवी के श्रद्धालुओं को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर और कोई गाडियाँ सड़कों पर नहीं चलेगी।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर आयल और पेट्रोलियम टैंकर्स एसोसिएशन ने भी कश्मीर घाटी को 31 जुलाई तक पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति नहीं करने का निर्णय लिया है। वाहन नहीं चलने से जम्मू में छठे दिन भी जनजीवन ठप्प पड़ा रहा।