आडवाणी को तीन करोड़ एक लाख का चेक
भाजपा नेता तथा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी को रविवार को यहाँ पार्टी की उत्तराखंड इकाई की ओर से तीन करोड़ एक लाख 25 हजार रुपए को पार्टी फंड के लिए चेक प्रदान किया गया। आडवाणी को यह चेक पार्टी की विजय संकल्प रैली के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बच्चीसिंह रावत, मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी तथा कई नेताओं की उपस्थिति में दिया गया।चेक स्वीकार करने के बाद आडवाणी ने बताया कि इस राशि को प्रदेश के 80 हजार 215 लोगों के माध्यम से एकत्रित किया गया है। इससे साबित होता है कि प्रदेश में लोगों की भाजपा के साथ कितनी सहभागिता है।