सिंधु घाटी की सभ्यता से जुड़ा है राखी का इतिहास
जो सगी नहीं थीं उन बहनों की सौगात है रक्षाबंधन!
बिशन बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है...सुमन कल्याणपुर द्वारा गाया गया यह गाना रक्षा बंधन का बेहद चर्चित गाना है। भले ही यह गाना बहुत पुराना न हो पर भाई की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला बेहद प्राचीन है। रक्षा बंधन का इतिहास सिंधु घाटी की सभ्यता से जुड़ा हुआ है। वह भी तब जब आर्य समाज में सभ्यता की रचना की शुरुआत मात्र हुई थी। अगले पेज पर : मुंहबोली बहनों ने शुरु की राखी की परंपरा
रक्षाबंधन पर्व इस बार 20 और 21 को है। लिहाजा बहनों को जहां भाइयों की कलाई में रक्षा का धागा बांधने का बेसब्री से इंतजार है, वहीं दूर-दराज बसे भाइयों को भी इस बात का इंतजार है कि उनकी बहना उन्हें राखी भेजे।