रिश्तों की अनुभूति का मधुर पर्व राखी
प्रेम की अभिव्यक्ति का अवसर, रक्षाबंधन
हर भाई-बहन के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बहुत खास होता है। रेशमी डोर के स्नेह बंधन में बहनें भाइयों को आजीवन बांधे रखती हैं। भाई और बहन की आत्मा को बांधे रखने वाले इस त्योहार का नाम है राखी। इस पवित्र रिश्ते पर हमने कुछ नवविवाहिताओं से चर्चा की, जो विवाह के बाद पहला रक्षाबंधन मनाने मायके आई हैं। बहनों ने बताया कच्चे धागे का यह बंधन सदा मजबूत रहे।
कभी न टूटे यह बंधन
विदिशा से आईं निधि ओस्तवाल ने कहा कि प्रीत की डोरी को कभी ना कोई तोड़ पाए, अपनी बहन को भैया कभी न भूल पाए। रक्षाबंधन बहनों की भाइयों के प्रति भावनाओं को अभिव्यक्त करने का त्योहार है। भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहन उसकी दीर्घायु की कामना करती है।
सदा खुश रहे मेरा भाई