रक्षाबंधन का त्योहार और त्योहारों की अपेक्षा ज्यादा अच्छा होता है। यह पर्व भाई-बहनों के स्नेह को दर्शाता है। मोहम्मद शरीफ खत्री ([email protected]n) और भी पढ़ें : |
Subrato | ND |
राजेश सम्भावनी ([email protected]e)
मेरे भईया फौज में हैं और इस रक्षाबंधन पर उन्हें छुट्टी नहीं मिल रही। इस मौके पर मैं अपने चेतन भईया से कहना चाहती हूँ कि अपने देश की रक्षा करें। दूरियों से स्नेह और बढ़ता है। अगले साल छुट्टियाँ लेकर जरूर आना।आरती ठाकुर ([email protected]echoupal.com)
हम चार बहनें हैं, लेकिन हमारा कोई भाई नहीं। हर रक्षाबंधन उदासी भरा बीतता है। हर बार मुझे यह लगता है कि हमें कोई-न-कोई ऐसा भाई मिल जाएगा, जो हमारी बहनों जैसा ही प्यारा होगा। सभी भाई-बहनों को रक्षा-बंधन की शुभकामनाएँ।पूनम चौहन (kumkum.jyot[email protected]webdunia.com)
मेरे प्यारे अभिषेक, मुझे पता है कि ये सब पढ़ने और समझने के लिए इतने बड़े नहीं हुए हो। मुझसे दस साल छोटे बच्चे हो। मुझे मम्मी हर बार बता देती है कि मुझसे फोन पर बात करने के बाद तुम छुप-छुप कर रोते हो। स्कूल में दूसरों की बहनों को देखकर तुम्हें गुस्सा आता है कि मेरी बहन कहाँ और क्यों चली गयी? पर बेटा समाज के नियमों को समझने में तुम्हे अभी देर लगेगी। लड़कियों का प्रारब्ध है ये कि वो किसी और के लिए बनती हैं। मुझ पर अब बहुत-सी जिम्मेदारियाँ हैं। शादी के बाद भले ही मेरे पास तुम्हारे लिये वक्त कम हो गया हो लेकिन प्यार तो कम नहीं हुआ ना? मैं आज भी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार तुमसे ही करती हूँ।नेहा कावठेकर ([email protected]m)
रक्षाबंधन पर मैं अपने प्यारे भईया को राखी की बधाई भेजना चाहती हूँ। भगवान उनकी आयु लम्बी करे और उनकी सारी इच्छाएँ पूरी हों।नविता ([email protected]o)
अनु रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तुम्हारे लिए राखी भेज रही हूँ, स्वीकार करना। बाकी सब बढि़या है- ‘ओम साईं राम’।राज ([email protected] )
रक्षा-बंधन पर संदेश भेज रहा हूँ, मेरी बहन हमेशा सुखी रहे।वीरेंद्र शर्मा (birendra_kuma[email protected]webdunia.com)
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएँ।सोहनसिंह ([email protected]n)
मेरे प्यारे भईया को राखी की बहुत-बहुत बधाईयाँ।अजापा ([email protected]n)
राखी के मौके पर मेरी बहन को ढेर सारा प्यार।कनाजा ([email protected]m)
रक्षाबंधन का त्योहार और त्योहारों की अपेक्षा ज्यादा अच्छा होता है। यह पर्व भाई-बहनों के स्नेह को दर्शाता है। मोहम्मद शरीफ खत्री ([email protected]n) और भी पढ़ें : |