• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By वार्ता
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 28 नवंबर 2013 (12:56 IST)

दिग्गजों के सामने कठिन है इन नौसिखियों की राह

दिग्गजों के सामने कठिन है इन नौसिखियों की राह -
FILE
जयपुर। राजस्थान में आगामी एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मैदान में पहली बार उतरे कम से कम तीस उम्मीदवारों को विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया एवं पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी सहित दिग्गजों का सामना करना पड़ रहा है।

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के सामने दिनेश श्रीमाली चुनाव लड़ रहे हैं। श्रीमाली पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं तथा उन्हें वर्षा से विधायक और मंत्री रहे श्री कटारिया से मुकाबला करना पड़ रहा है। श्री कटारिया को वर्ष 1977 में पहली बार विधायक चुने गए तथा उन्हें पांच बार विधायक बनने का मौका मिला।

सांगानेर में कांग्रेस के युवा चेहरे संजय बापना पहली बार चुनावी राजनीति में दिग्गज नेता एवं विपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी से मुकाबला करना पड़ रहा है। श्री तिवाड़ी वर्ष 1980 और 1985 में सीकर से तथा वर्ष 1993 में चौमू एवं बाद में सांगानेर से तीसरी बार विधायक बनने के लिए चुनाव मैदान में हैं।

श्रीमाधोपुर में भाजपा के नए चेहरे झाबर सिंह खर्रा को विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत से मुकाबला करना पड़ रहा है। शेखावत विधानसभा में पांचवी बार पहुंचने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक विष्णु मोदी भी मुकाबले को त्रिकोणात्मक बना रहे हैं। (वार्ता)