• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Sachin Pilot Sara Pilot Love Story Divorce Rajasthan Assembly Elections 2023
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (19:04 IST)

क्या तलाकशुदा हैं सचिन पायलट, जानिए कौन थी राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM की पत्नी?

क्या तलाकशुदा हैं सचिन पायलट, जानिए कौन थी राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM की पत्नी? - Sachin Pilot  Sara Pilot  Love Story Divorce Rajasthan Assembly Elections 2023
Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर सबसे चौंकाने देने वाली खबर सामने आई है। पूर्व डिप्‍टी सीएम सचिन पायलट तलाकशुदा हैं। पत्‍नी सारा पायलट (Sara Pilot) से तलाक ले लिया है। यह जानकारी सचिन पायलट ने खुद हलफनामे में दी है। हलफनामे के मुताबिक सचिन पायलट की संपत्ति 5 साल में दुगुनी हो चुकी है। 
 
खुद ही जानकारी : सचिन पायलट ने राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र से नामांकन-पत्र दाखिल किया है। शपथ पत्र में पत्‍नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया है कि बेटे आरन पायलट व विहान पायलट दोनों ही सचिन पायलट के पास हैं। सचिन पायलट ने राजस्‍थान विधानसभा चुनाव शपथ में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्‍चों के नाम लिखे हैं।
 
सबसे चर्चित कपल : सचिन पायलट ने फारुख अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से 19 साल पहले लव मैरिज की थी। सारा उमर अब्‍दुल्‍ला की बहन हैं। वे राजनीति की दुनिया में सबसे चर्चित कपल माने जाते हैं। 
2014 में उड़ी थी खबर : सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चा पहले भी हो चुकी है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चाएं थीं, लेकिन उस समय इन्हें अफवाह बताकर खारिज कर दिया गया था। 
 
दुगुनी हुई संपत्ति : चुनावी हलफनामे की जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट की संपत्ति पांच सालों में करीब दुगनी हो गई है। 2018 के हलफनामे में सचिन ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ बताई थी। इस साल यानी 2023 में बढ़कर करीब 7.5 करोड़ हो गई है।  Edited by:  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023 : Congress ने जारी की 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, मानवेंद्र सिंह को सिवाना से टिकट, गौरव वल्लभ उदयपुर से लड़ेंगे चुनाव