शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Petrol Price: Petrol expensive due to Congress's loot
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 नवंबर 2023 (14:01 IST)

Petrol Price: कांग्रेस की लूट की वजह से पेट्रोल महंगा, क्‍या अब राजस्‍थान में सस्‍ता होगा पेट्रोल, पीएम मोदी ने ऐसा क्‍यों कहा?

PM Modi in rajasthan
राजस्‍थान में चुनावी सभाएं चरम पर हैं। वादे और घोषणाएं की जा रही हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने राजस्थान की तारानगर विधानसभा सीट की जनसभा में कहा कि आपका बस किराया महंगा है, स्कूटर-बाइक चलाना मुश्किल है, ये कांग्रेस की लूट के कारण हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश के लिए पेट्रोल सस्ता किया है।
बता दें कि देश में ऐसे कई राज्य हैं, जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपए के भी पार हैं।
इनमें एक राजस्थान भी है, जहां पर पेट्रोल की कीमत करीब 110 रुपए तक भी पहुंच चुकी है। हालांकि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद राजस्थान में पेट्रोल के दाम की समीक्षा करने की बात कही है।

राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस ने जीत के लिए पूरी जान लगा दी है। फिलहाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी इस बार चुनाव में जीत के लिए पूरी जी जान से लगी हुई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में कई चुनावी रैलियां भी कर रहे हैं और इन्हीं में से एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने राजस्थान में पेट्रोल के दामों की समीक्षा करने की भी बात कही है।

कांग्रेस की लूट नीति की वजह से बढे दाम : राजस्थान के चूरू जिले की तारानगर विधानसभा सीट पर पीएम मोदी ने रविवार को चुनावी सभा की. इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कई निशाने साधे। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की लूट नीति और कुशासन के कारण राजस्थान में महंगाई और बेरोजगारी बेलगाम हो चुकी है।

पेट्रोल के दाम 100 के पार : उन्होंने कहा कि चूरू में पेट्रोल के दाम करीब 109 रुपये के करीब है। वहीं पड़ोस में हरियाणा है, जहां पर पेट्रोल के दाम 96-97 रुपए के करीब है। हरियाणा में बीजेपी की सरकार है। राजस्थान के लोग पेट्रोल के 10-12 रुपए ज्यादा दे रहे हैं ये किसकी तिजोरी में जा रहा है? ये कांग्रेस की लूट के कारण हो रहा है।

पेट्रोल दामों की होगी समीक्षा : पीएम मोदी ने तारानगर की सभा में कहा कि देश में बीजेपी सरकार ने पेट्रोल सस्ता किया हुआ है। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां लोगों को काफी लाभ दिया गया है। ऐसे में 3 दिसंबर के बाद राजस्थान में जैसे ही बीजेपी की सरकार आती है तो बाकी राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी पेट्रोल के रेट की समीक्षा की जाएगी। बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। इसके बाद 3 दिसंबर 2023 को वोटों की गिनती होगी और मतदान के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Rajasthan: डोटासरा का बड़ा बयान, CM का फैसला आलाकमान करेगा और हम उसे मानेंगे