• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
  4. Narendra Modi laid the foundation stone of projects worth Rs 5000 crore
Written By
Last Updated :जोधपुर , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (19:42 IST)

Rajasthan: पीएम मोदी ने जोधपुर में 5000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Rajasthan: पीएम मोदी ने जोधपुर में 5000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण - Narendra Modi laid the foundation stone of projects worth Rs 5000 crore
Narendra Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan) में लगभग 5,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और कहा कि भारत सरकार आज राज्य में रेल, सड़क (rail, road) समेत हर क्षेत्र में तेज गति से काम कर रही है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये जरूरी है कि भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान भारत के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे। ये तभी होगा, जब मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक पूरा राजस्थान विकास की बुलंदियों को छुए, यहां आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण हो। यह समारोह जोधपुर शहर में आयोजित किया गया, जहां मोदी ने रिमोट बटन दबाकर परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण किया। उल्लेखनीय है कि राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
 
राजस्थान के विकास के निरंतर प्रयास : कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि बीते 9 वर्षों में हमने राजस्थान के विकास के लिए जो निरंतर प्रयास किए हैं, उनके परिणाम आज हम सब अनुभव कर रहे हैं, देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार आज राजस्थान में हर दिशा में रेल, रोड समेत हर क्षेत्र में तेज गति से काम कर रही है। इसी साल रेलवे के विकास के लिए करीब-करीब 9,500 करोड़ रुपए का बजट राजस्थान को दिया गया है। यह बजट पिछली सरकार के सालाना औसत बजट से करीब 14 गुना ज्यादा है।
 
उन्होंने कहा कि आज सड़क और रेल की जिन परियोजनाओं को शुरू किया गया है, उनसे विकास के इस अभियान को और गति मिलेगी। इन सभी विकास कार्यों से इस इलाके की स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इससे राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र को भी नई ऊर्जा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
 
मोदी ने कहा कि राजस्थान की चिकित्सा और इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रही है। कोटा ने देश को बहुत से चिकित्सा और इंजीनियर दिए हैं और सरकार का प्रयास है कि राजस्थान चिकित्सा और इंजीनियरिंग का एक अच्छा केंद्र बने। राजस्थान प्रकृति-पर्यावरण से प्रेम करने वाले लोगों की धरती है और गुरु जम्भेश्वर और बिश्नोई समाज ने यहां सदियों से उस जीवनशैली को जिया है जिसका आज पूरी दुनिया अनुसरण करना चाहती है।
 
5,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास : उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे ये प्रयास विकसित भारत का आधार बनेंगे। भारत विकसित तभी होगा, जब राजस्थान विकसित होगा। हमें मिलकर राजस्थान को विकसित और समृद्ध बनाना है। प्रधानमंत्री ने सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित लगभग 5,000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
 
इन परियोजनाओं के तहत जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 350 बिस्तरों वाला 'ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक' और पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत 7 क्रिटिकल केयर ब्लॉक विकसित किए जाएंगे। जोधपुर के एम्स में 'ट्रॉमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर' के लिए एकीकृत केंद्र विकसित करने पर 350 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।
 
जोधपुर में नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी : प्रधानमंत्री ने जोधपुर हवाई अड्डे पर 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री ने आईआईटी, जोधपुर परिसर भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह अत्याधुनिक परिसर 1,135 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया गया है।
 
2 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई : उन्होंने राजस्थान में सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग-125ए पर जोधपुर रिंग रोड के कारवाड़ से डांगियावास तक के खंड को 4 लेन बनाने सहित कई सड़क विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से 2 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन 'रुणिचा एक्सप्रेस' और मारवाड़ जंक्शन को खांबली घाट से जोड़ने वाली नई 'हेरिटेज ट्रेन' शामिल हैं।
 
इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी तथा राजस्थान सरकार के मंत्री भाई भजनलाल भी मौजूद थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
mp election 2023 : मोहनखेड़ा की जनआक्रोश रैली में क्या बोले कमलनाथ?