मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Unable to board train to Mahakumbh, stone pelting break windows
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (10:52 IST)

महाकुंभ जा रही ट्रेन में नहीं चढ़ सके या‍त्री, गुस्से में फोड़े एसी कोच के शीशे

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच के शीशे तोड़ दिए।

stone pelting on prayagraj train
Prayagraj Mahakumbh news in hindi : प्रयागराज जा रही ट्रेनों में भारी भीड़ की वजह से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच के शीशे तोड़ दिए। ALSO READ: महाजाम से महाकुंभ में जा रहे लोग परेशान, मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर में नो व्हीकल जोन
 
बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कि 10 फरवरी की शाम मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी डिब्बे के शीशे तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर से प्रयागराज जाने के क्रम में मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रुकी।
 
इसमें कहा गया कि ट्रेन में यात्रियों की भीड़ के कारण एक एसी डिब्बे में बैठे यात्री दरवाजा नहीं खोल रहे थे जबकि प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्रियों का उसी डिब्बे में आरक्षण था। धक्का-मुक्की एवं भाग-दौड़ के क्रम में कुछ डिब्बे के शीशे टूट गये। इस संदर्भ में रेल पुलिस कार्रवाई कर रही है। ट्रेन बाद में मधुबनी रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई।
 
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रिजर्वेशन होने के बावजूद मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन में सवार नहीं हो पाए।
 
यात्रियों के अनुसार, ट्रेन में जयनगर से ही यात्रियों की भारी भीड़ थी। इस रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन के सभी डिब्बे के दरवाजे अंदर से बंद थे। बोगी का गेट लगातार खटखटाने पर भी किसी ने गेट नहीं खोला। रेलवे स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था जो डिब्बों के बंद दरवाजे खुलवाते। ट्रेन का सिग्नल हो जाने पर लोग आक्रोशित हो गए और ट्रेन का शीशा तोड़ने लगे।
 
सार्वजनिक हुए वीडियो में एक अन्य यात्री ने कहा कि रिजर्वेशन होने के बावजूद मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन में सवार नहीं हो पाने के बाद जब हम लोग अपने पैसे वापस मांगने गए तो रेलवे पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें एक बच्चे का सिर फट गया।
edited by : Nrapendra Gupta  
ये भी पढ़ें
GIS 2025: आर्थिक विकास को मजबूती देने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लोकल से ग्लोबल तक सतत् यात्रा