• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Sadhvi Harsha Richaria dominates social media
Last Updated : सोमवार, 13 जनवरी 2025 (21:12 IST)

कौन हैं महाकुंभ की सुंदर साध्वी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, बनाती हैं Reels

कौन हैं महाकुंभ की सुंदर साध्वी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, बनाती हैं Reels - Sadhvi Harsha Richaria dominates social media
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में एक ऐसी साध्वी आई हैं जिनकी खूबसूरती सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इसे हीरोइन से भी ज्यादा खूबसूरत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर छाई हुईं साध्वी हर्षा रिछारिया (Sadhvi Harsha Richaria) खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरिजी महाराज निरंजनी अखाड़ा की शिष्या बताती हैं। इंस्टा अकाउंट पर उन्होंने धार्मिक स्थलों पर जाने की तस्वीरें पोस्ट की हैं।ALSO READ: कौन है महाकुंभ की सुंदर साध्वी जिसके हो रहे इतने चर्चे, लोग कह रहे हीरोइन से भी ज्यादा सुंदर
 
साध्वी पहले एक अभिनेत्री रह चुकीं : साध्वी पहले एक अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। हर्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर भी लिखा है कि वह सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लूएंसर हैं। सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टा पर हर्षा ने Anchor harsha richhariya नाम लिखा है।ALSO READ: कुंभ में आई दुनिया की सबसे खूबसूरत साध्वी, लोग कह रहे हीरोइन से भी ज्यादा सुंदर
 
उनका कहना है कि मैंने यह जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वे उत्तराखंड की रहने वाली हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं। 30 वर्षीय साध्वी ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने सबकुछ त्याग दिया और साध्वी बन गईं। उन्होंने एंकरिंग और एक्टिंग भी की, देश-दुनिया भी घूमी, लेकिन कहीं सुकून नहीं मिला।ALSO READ: संगम त्रिवेणी पर आस्था की डुबकी, 144 साल बाद बना महाकुंभ का सुखद संयोग
 
Edited by: Ravindra Gupta