बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Preparations for Maha Kumbh in Prayagraj are in full swing
Last Updated :प्रयागराज , बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (19:27 IST)

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, इन देशों में भी होंगे विशेष कार्यक्रम - Preparations for Maha Kumbh in Prayagraj are in full swing
Prayagraj Mahakumbh : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को विश्वव्यापी आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाकुंभ का प्रचार-प्रसार अब केवल भारत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे विश्वभर में फैलाने के लिए विभिन्न देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें थाईलैंड, इंडोनेशिया, मॉरीशस जैसे देशों में विशेष रोड शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महाकुंभ की महत्ता को पूरी दुनिया तक पहुंचाना है, ताकि दुनियाभर के लोग भारत की अद्भुत संस्कृति, अध्यात्म और आस्था से जुड़ सकें। इन रोड शो और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से महाकुंभ के धार्मिक और आध्यात्मिक पहलुओं को दर्शाया जाएगा, जिससे विश्वभर में इसके प्रति आकर्षण बढ़ेगा।
महाकुंभ का आयोजन एक ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर होता है, जो हर 12 साल में प्रयागराज में आयोजित होता है। इस महापर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान करने आते हैं। इसे विश्व धरोहर के रूप में संरक्षित किया गया है।
इस बार महाकुंभ को और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस पहल के माध्यम से महाकुंभ 2025 को वैश्विक पहचान मिल सकेगी और यह भारत की धार्मिक विविधता, सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिकता का प्रतीक बनकर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध होगा।