बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. prayagraj mahakumbh : 744 cameras to be deployed on 200 places
Last Updated : बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (19:28 IST)

महाकुंभ 2025: 200 स्थानों पर 744 कैमरे, सुरक्षा और निगरानी होगी मजबूत

prayagraj mahakumbh
Prayagraj mahakumbh news : आगामी महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस बार महाकुंभ मेले में 200 से अधिक स्थानों पर कुल 744 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो मेले के प्रत्येक स्थल और गतिविधि पर पूरी तरह से नजर रखेंगे।
 
उत्तर प्रदेश सरकार और मेले के आयोजकों का कहना है कि इस निर्णय से न केवल सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि श्रद्धालुओं की भीड़ और आंदोलन को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। कैमरों की निगरानी से किसी भी अप्रिय घटना की जल्दी जानकारी मिल सकेगी और तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
 
प्रत्येक कैमरे को उच्च तकनीकी मानकों के तहत स्थापित किया जाएगा, ताकि खराब मौसम, धुंध, या अंधेरे में भी वे पूरी तरह से कार्य कर सकें। इन कैमरों का नेटवर्क केंद्रीय सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाएगा, जहां से लगातार निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, ड्रोन तकनीक और बायोमेट्रिक सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि कुंभ मेला क्षेत्र के हर हिस्से की लगातार ट्रैकिंग की जा सके।
 
महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं, और ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उम्मीद है कि इन कैमरों के माध्यम से कुंभ मेला 2025 का आयोजन और भी सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न होगा।