संसद में तीसरे दिन भी बवाल, प्रज्ञा ने मांगी माफी, अब राहुल निशाने पर
नई दिल्ली। भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे पर दिए बयान को लेकर शुक्रवार को संसद में माफी मांग ली। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया।
प्रज्ञा के माफी मांगने के बाद भी कांग्रेस ने भाजपा सांसद को निलंबित करने की मांग करते हुए लोकसभा में जमकर हंगामा किया। हालांकि भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने सफाई पेश करते हुए माफी मांग ली कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
दूसरी ओर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल से माफी की मांग की है, जिन्होंने एक महिला सांसद को आतंकवादी कहा। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर की यह कहते हुए आलोचना की थी कि एक आतंकवादी ने दूसरे आतंकवादी (नाथूराम गोडसे) को देशभक्त कहा।
इतना ही नहीं दुबे ने राहुल के बयान पर सदन में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिए जाने की भी मांग की।