गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. who is sarabjoit singh who won bronze medal in 10m air pistol event in paris olympics with manu bhakar
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 30 जुलाई 2024 (17:51 IST)

किसान के बेटे सरबजोत सिंह ने मनु भाकर के साथ पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, जीत के लिए अनोखा रहा है मंत्र

किसान के बेटे सरबजोत सिंह ने मनु भाकर के साथ पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, जीत के लिए अनोखा रहा है मंत्र - who is sarabjoit singh who won bronze medal in 10m air pistol event in paris olympics with manu bhakar
Sarabjot Singh Paris Olympics 2024 : भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह ने मनु भाकर (Manu Bhaker) के साथ मिलकर पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है, मनु और सरबजोत की जोड़ी ने साथ मिलकर 10m Air Pistol Mixed Event में कांस्य पदक जीता। इस से पहले सरबजोत के लिए पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली शुरुआत रही थी, वे शनिवार, 27 जुलाई को पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाने से काफी करीब से चूक गए थे।

पिछले शनिवार को जब सरबजोत सिंह जर्मन रॉबिन (Robin Walter) वाल्टर से एक इनर 10 शॉट कम मारने के बाद पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में चूक गए थे तब उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे। हुआ यूं था, पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सरबजोत का भाग्य ने साथ नहीं दिया था, इस इवेंट में सरबजोत टॉप 8 से बाहर थे इसलिए क्वालीफाई नहीं कर सके थे।

सरबजोत और रॉबिन दोनों के 577 पॉइंट्स थे और दोनों आठवें स्थान पर थे, लेकिन सरबजोत ने रॉबिन की तुलना में एक शॉट कम मारा था जिस वजह से वे क्वालीफाई नहीं कर सके लेकिन सरबजोत की मेहनत रंग लाई और मंगलवार, 30 जुलाई को उन्होंने मनु भाकर के साथ भारत के लिए दूसरा पदक जीता। यह सरबजोत का ओलंपिक में पहला पदक है और मनु के लिए पेरिस ओलंपिक में दूसरा। 

Manu and Sarabjot

 
रात को सोने से पहले वो लिखना जो मैं अगले दिन चाहता हूं
सरबजोत सिंह ने सोमवार, 29 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर के साथ क्वालीफाई किया था, इसी बीच उन्होंने एक प्रमुख हिंदी अखबार से अपनी योजना के बारे में बात करते हुए कहा था "रात को सोने से पहले वो लिखना जो मैं अगले दिन चाहता हूं, उसके बाद सुबह जल्दी उठकर उसी संकल्प के साथ प्रैक्टिस करना। अब तक के करियर में मेरा यही सूत्र रहा है और मुझे कामयाबी भी मिली है।  
 
सरबजोत सिंह इस खेल की ओर कब आकर्षित हुए?
सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के धीन गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता जतिंदर सिंह एक किसान है और हरदीप कौर हाउस वाइफ हैं। सरबजोत ने अंबाला स्थित एक क्लब में कोच अभिषेक राणा की अकादमी में ट्रेनिंग ली थी। सरबजोत ने अपनी पढाई चंडीगढ़ के DAV कॉलेज से पूरी की है। सरबजोत का निशानेबाजी में इंटरेस्ट तब जगा था जब उन्होंने बचपन में समर कैंप के दौरान के दौरान कुछ बच्चों को अस्थायी रेंज में एयर गन चलाते देखा। 
 
इंडियन एक्सप्रेस से सरबजोत की इस खेल में शुरुआत के बारे में बात करते हुए उनके पिता ने कहा कि यह 2014 में पास के गांव में एक स्कूल शिविर के दौरान कोच शक्ति राणा के परिक्षण में हुआ था। 30 से अधिक ट्रैनी एक ही पिस्टल शेयर करते थे। लेकिन जब 2016 में अकादमी बंद हो गई, तो सरबजोत कोच अभिषेक राणा के तहत अंबाला कैंट में शूटर्स टेरेस अकादमी में शामिल हो गए।

अपने गाँव से अम्बाला कैंट के लिए कोई सीधी बस नहीं होने के कारण, सरबजोत अपनी साइकिल एक दोस्त के यहां खड़ी करता था और अम्बाला के लिए बस पकड़ता था।" 
 
जतिंदर सिंह ने कहा "कभी-कभी, जब मेरे पास मंडी में काम नहीं होता था या जिस दिन उसने पदक जीता था, सरबजोत मुझसे उसे मोटरसाइकिल पर बस स्टैंड तक छोड़ने या लेने के लिए कहता था। लेकिन अधिकांश दिनों में, वह बस पकड़ने से पहले तीन किलोमीटर से अधिक साइकिल चलाता था। ऐसे भी दिन थे जब वह शाम 7 बजे घर लौटते थे, लेकिन उन्होंने कभी शिकायत नहीं की।''
 
सरबजोत सिंह ने साल 2019 में ISSF Junior World Cup में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने गोल्ड के साथ साथ जूनियर वर्ल्ड कप 2019 में 2 सिल्वर भी जीते थे और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, आज सरबजीत के पास 13 मेडल हैं जिसमें 7 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।  
 
 
जूनियर वर्ल्ड कप 2019 (जर्मनी)
स्वर्ण पदक 2019 जर्मनी 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम)
रजत पदक - 2019 जर्मनी 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (व्यक्तिगत)
रजत पदक - 2019 जर्मनी 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स टीम)
 
वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019
 स्वर्ण पदक : 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष इवेंट 
 
एशियाई चैंपियनशिप 2019
स्वर्ण पदक : 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स टीम)
कांस्य पदक : 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष टीम)
 
एशियाई चैंपियनशिप 2023
कांस्य पदक : 10 मीटर एयर पिस्टल
 
एशियन गेम्स 2022 
स्वर्ण पदक -  10 मीटर एयर पिस्टल टीम
रजत पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम

वर्ल्ड कप 2023
स्वर्ण पदक - 2023 भोपाल 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष
स्वर्ण पदक - 2023 बाकू 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम
 
पेरिस ओलंपिक 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में सरबजोत सिंह मनु भाकर के साथ मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। 
ये भी पढ़ें
1 ही ओलंपिक में सुशील और सिंधू के बराबर आईं मनु, अब रिकॉर्ड तोड़ने पर नजर