• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Bhajan Kaur stuns with a gold medal to earn a personal Olympic Quota
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 17 जून 2024 (16:40 IST)

भजन कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया

भजन कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया - Bhajan Kaur stuns with a gold medal to earn a personal Olympic Quota
भारतीय महिला तीरंदाज भजन कौर ने ‘Archery in Paris Final Olympics Qualifier’ में स्वर्ण पदक जीतकर स्टाइल से व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया।भारत की शीर्ष महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को शुरुआती दौर में अजरबेजान की यायागुल रामजानोवा से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। लेकिन कम अनुभवी भजन ने फाइनल में एक भी सेट गंवाये बिना ईरान की शीर्ष वरीय मोबिना फलाह पर जीत से स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं।

भजन ने मोबिना को एकतरफा फाइनल में 6-2 (28-26, 29-29, 29-26, 29-29) से हराया।अंकिता भकत क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गयी लेकिन उन्होंने भी अंतिम आठ में प्रवेश करते ही व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया था।

व्यक्तिगत कोटे शीर्ष आठ देशों को दिये जाते हैं। प्रत्येक देश को एक व्यक्तिगत कोटा मिलता है। भारत ने इस तरह पुरुष और महिला दोनों वर्गों में व्यक्तिगत कोटा हासिल कर लिया है।धीरज बोम्मादेवरा ने इससे पहले एशियाई क्वालीफाइंग चरण से पुरुष व्यक्तिगत कोटा हासिल किया था।

तीसरी वरीय भजन को राउंड 32 के तीसरे दौर में बाई मिली थी। उन्होंने मंगोलिया की उरानटुंगलाग बिशिन्डी को 6-2 (29-27, 28-26, 26-29, 27-24) से हराया और प्री क्वार्टरफाइनल में स्लावेनिया की उर्सका काविच को 7-3 (28-22, 29-18, 28-28, 26-27,27-24) से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

क्वार्टरफाइनल में उन्होंने वियोलेटा माईस्जोर को 6-0 (30-28, 27-24, 30-28) से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में भजन ने एलेक्सांद्रा मिर्का को 6-2 (27-26, 28-27, 26-27, 27-26) से हराया।

मोबिना ने अंकिता को क्वार्टरफाइनल में 6-4 (27-27, 28-27, 27-29, 27-27, 29-28) से पराजित किया।नौवीं वरीय अंकिता ने क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर पहले कोटा हासिल कर लिया था जब उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में 40वीं वरीयता प्राप्त फिलीपींस की गैब्रियल मोनिका बिडौर पर 6-0 (26-23, 28-22, 28-23) से जीत हासिल की।

इससे पहले अंकिता ने इजराइल की शेली हिल्टन को 6-4 (24-26, 25-25, 28-20, 25-25, 27-25) और मिकाएला मोशे को 7-3 (28-25, 25-27, 27-27, 28-25, 26-25) से हराकर अंतिम 16 में जगह बनायी थी।दूसरी वरीय दीपिका को अजरबेजान की तीरंदाज ने 6-4 (26-28, 25-27, 23-26, 24-25, 27-29) से मात दी।

टीम के एक अधिकारी ने PTI (भाषा) को बताया, ‘‘उपकरण संबंधित कोई खराबी नहीं थी, लेकिन खराब रिलीज के कारण ऐसा हुआ। यह दबाव के कारण या किसी और वजह से हो सकता है। ’’भारतीय पुरुष और महिला टीम अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर से कोटा हासिल नहीं कर सकी थीं। लेकिन अगर दोनों टीम अपनी विश्व रैंकिंग बरकरार रखती हैं तो वे 24 जून की अंतिम तारीख तक पेरिस ओलंपिक में जगह बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें
छलांग लगाकर रोका छक्का और कहा नीदरलैंड्स के इस क्रिकेटर ने अलविदा (Video)