• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Rafal Nadal to play his last Olympics at Paris
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2024 (18:35 IST)

Paris Olympics होगा राफेल नडाल का अंतिम ओलंपिक

Paris Olympics होगा राफेल नडाल का अंतिम ओलंपिक - Rafal Nadal to play his last Olympics at Paris
स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के कारण वह विंबलडन टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।राफेल नडाल ने गुरुवार को आगामी विंबलडन 2024 से हटने के अपने फैसले की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी ओलंपिक होगा।

उन्होंने कहा कि वह आल इंग्लैंड क्लब के लिए घास के कोर्ट पर खेलने और फिर क्ले कोर्ट पर वापस आने की बजाय सिर्फ क्ले कोर्ट पर ही खेलना चाहते हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “पेरिस ओलंपिक मेरा आखिरी ओलंपिक होगा। मेरा मानना ​​है कि मेरे शरीर के लिए सबसे अच्छा यही है कि मैं सतह न बदलूं और तब तक क्ले पर खेलता रहूं।”(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
संदीप लामिछाने की हुई वापसी पर नेपाल के सामने दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती