छलांग लगाकर रोका छक्का और कहा नीदरलैंड्स के इस क्रिकेटर ने अलविदा (Video)
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
नीदरलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।35 वर्षीय एंगेलब्रेक्ट ने रविवार को श्रीलंका के मिली हार के बाद टूर्नामेंट में अपनी टीम का अभियान समाप्त होने पर अपने संन्यास की घोषणा की है।
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने इस मैच में शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए ब्राउंड्री का बचाव किये जाने का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल है इसे इंस्टाग्राम रील्स पर दस लाख से ज्यादा बार देखा गया।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे एंगेलब्रेक्ट ने वर्ष 2023 में नीदरलैंड की टीम में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने करियर मे 12 एकदिवसीय और 12 टी-20 मैच खेले। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 35.00 की औसत से 385 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा टी-20 में 31.11 की औसत से 280 रन बनाये है। वह इस टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने विश्वकप में 24.50 की औसत से 98 रन बनाए।
(एजेंसी)