भारतीय महिला को 1.3 करोड़ का इनाम!
दुबई में रह रही दो बच्चों की माँ एक भारतीय कम्प्यूटर इंजीनियर बैंक बचत योजना में 1.3 करोड़ रुपए का नकद इनाम जीतकर रातों-रात करोड़पति बन गई। मूल रूप से केरल निवासी आयशा रीमा (30) ने दुबई बैंक की 'कुनूज बचत योजना' में 8000 दिरहम (106216 रुपए) का निवेश किया था। इस योजना में लकी ड्रॉ भी निकाला जाता है। योजना के तहत भारी भरकम राशि मिलने के बाद अब रीमा इस धन का इस्तेमाल अपनी बच्ची की उच्च शिक्षा और भारत में अपने घर के निर्माण में करना चाहती है। रीमा ने कहा- मैं अब भी हैरान हूँ, क्योंकि यह मेरे परिवार के लिए जीवन बदलने वाला अनुभव है।