मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By ND

उमर भी मानता है ओसामा को शैतान

ओसामा बिन लादेन
ND

अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को न सिर्फ पूरी दुनिया बुरा मानती है बल्कि उनका बेटा तक उसे शैतान और सबसे बुरा व्यक्ति मानता है। उमर ने ये सब बातें अपनी किताब 'ग्रोइंग अप बिन लादेन' में लिखी हैं। ओसामा के बेटे उमर बिन ओसामा ने इस बात का सार्वजनिक खुलासा किया है।

इस किताब को लिखने में उनकी माँ नज्वा ने उनकी पूरी मदद की है। उमर ने लिखा है कि उसके पिता अपने परिवार से उतना प्यार नहीं करते, जितना अपने दुश्मनों से नफरत करते हैं। उमर पहले अपने पिता को बुरा नहीं मानता था, लेकिन जब मेरे पालतू कुत्तों को अल कायदा के लोगों ने गैस चैंबर में मार दिया। तब मैंने जाना कि मेरे पिता का उद्देश्य सिर्फ जिहाद है।