मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Madhu Valli crowned Miss India Worldwide
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (09:17 IST)

मधु वल्ली ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब

मधु वल्ली ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब - Madhu Valli crowned Miss India Worldwide
वाशिंगटन। भारतीय मूल की मधु वल्ली ने ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड’ 2017 का खिताब जीत लिया है। 20 वर्षीय हिप-हॉप कलाकार वर्जीनिया की जार्ज मैसन यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रही हैं।
 
रविवार को न्यूजर्सी में हुई इस सौंदर्य प्रतियोगिता में फ्रांस की स्टेफनी मैडवने दूसरे नंबर पर रहीं। प्रतियोगिता में 18 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया, जिसमें गुयाना की संगीता बहादुर तीसरे नंबर पर रहीं।
 
खिताब जीतने के बाद मधु ने कहा कि मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच सेतु बनना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने दोनों देशों (भारत और अमेरिका से) से प्यार करती हूं और मैं हमेशा दोनों का नेतृत्व करने का तरीका खोजना चाहती थी। (भाषा)
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
क्रिस्पी नमकीन चना दाल (देखें वीडियो)