शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. एनआरआई गतिविधि
  4. Miss india USA
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (13:46 IST)

हिप हॉप आर्टिस्ट को मिस इंडिया यूएसए का खिताब

हिप हॉप आर्टिस्ट को मिस इंडिया यूएसए का खिताब - Miss india USA
वर्जीनिया। भारतीय अमेरिकी समुदाय की उभरती हुई हिप हॉप आर्टिस्ट, मधु वल्ली, को मिस इंडिया यूएसए 2016 खिताब से सम्मानित किया गया है। वर्जीनिया की रहने वाली 19 वर्षीय वल्ली, जॉर्ज मैसन यूनिवर्सिटी की एक छात्रा हैं और संगीत और दूरसंचार की पढ़ाई कर रही हैं।
 
विदित हो कि मधु वल्ली के 14 सिंगल्स रिकॉर्ड किए जा चुके हैं और वे संगीत उद्योग की सुपरस्टार बनना चाहती हैं। इस आशय की जानकारी, इंडिया यूएसए पैजन्ट के संस्थापक, धर्मात्मा शरण और कार्यक्रम के आयोजकों की ओर से जारी एक मीडिया रिलीज में दी गई है।
 
भारतीय अमेरिकियों के मध्य लोकप्रिय यह सौंदर्य स्पर्धा 35 वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस स्पर्धा के दौरान टेक्सास की सरिता पटनायक को मिसेज इंडिया यूएसए घोषित किया गया है। पटनायक पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और दो बच्चों की मां हैं। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता बनना चाहती हैं और वे महिला सशक्तिकरण की आवाज को मजबूत करना चाहती हैं।
 
इस अवसर पर न्यू यॉर्क की रिया मंजरेकर को मिस टीन यूएसए के खिताब से सम्मानित किया गया। वे देश के बेघर बच्चों की मदद के लिए काम करती हैं और पिछले दो वर्षों के दौरान इस काम में पचास हजार डॉलर से अधिक का योगदान कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
मिस वर्ल्ड पैजन्ट की शीर्ष 20 प्रतियोगियों में प्रियदर्शिनी को दूसरा स्थान