गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Priyadarshini chatterjee
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (13:50 IST)

मिस वर्ल्ड पैजन्ट की शीर्ष 20 प्रतियोगियों में प्रियदर्शिनी को दूसरा स्थान

मिस वर्ल्ड पैजन्ट की शीर्ष 20 प्रतियोगियों में प्रियदर्शिनी को दूसरा स्थान - Priyadarshini chatterjee
मैरीलैंड। यहां एमजीएम नेशनल हार्बर में 18 दिसंबर को आयोजित हुई 66 वीं वार्षिक मिस वर्ल्ड पैजन्ट, 2016 में दिल्ली में रहने वाली प्रियदर्शिनी चटर्जी को पहला स्थान हासिल होने की उम्मीद थी लेकिन उनकी यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी क्योंकि इस स्थान पर प्यूरितो रिको की 19 वर्षीय स्टेफनी डेल वैल ने विजेता का ताज जीता।
 

 

बीस वर्षीय चटर्जी गुवाहाटी में पैदा हुई थी और समाजशास्त्र की छात्रा हैं और भारत के उत्तरपूर्वी क्षेत्र से मिस वर्ल्ड पैजन्ट में भाग लेने वाली वे पहली प्रतियोगी हैं और अगर वे प्रतियोगिता को जीतने में सफल होतीं तो वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा के बाद दूसरी भारतीय होतीं।

पैजन्ट में दिखाए गए उनके इंट्रोडक्शन वीडियो में उन्होंने कहा है कि 'समय जितनी पुरानी सभ्यता का प्रतिनिधित्व करके बहुत खुश हैं जोकि असंख्य संस्कृतियों, परम्पराओं, भाषाओं और धर्मों की भूमि है।'ब्यूटी विद के परपज खिताब के पांच दावेदारों में भी वे शामिल रहीं लेकिन इसका खिताब अंतत: मिस इंडोनेशिया ने जीता।

मिस वर्ल्ड को जीतने वाली भारतीय सुंदरियों में रीता फारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997) और युक्ता मुखी (1999) भी शामिल हैं। मिस वर्ल्ड पैजन्ट को ब्रिटेन में एरिक मोर्ली ने स्थापित किया था और इस प्रतियोगिता में चुनौतियों, साक्षात्कारों से विजेता प्रतियोगियों को सिद्ध करना होता है कि वे 'एक उद्देश्य के प्रति समर्पित' सुंदरी हैं।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश की सड़कों पर फिर दौड़ेंगी सरकारी बसें