शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Diwali Postal ticket
Written By

अमेरिकी डाक सेवा ने दिवाली पर डाक टिकट जारी किया

अमेरिकी डाक सेवा ने दिवाली पर डाक टिकट जारी किया - Diwali Postal ticket
न्यूयॉर्क। अमेरिकी डाक सेवाओं द्वारा यहां दिवाली पर डाक टिकट जारी किया गया।  भारतीय-अमेरिकियों और प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के 7 वर्षों के सतत प्रयासों के बाद प्रकाश  के इस त्योहार के उपलक्ष्य में यह मुमकिन हो सका।


 
भारतीय वाणिज्य दूतावास में बुधवार को एक समारोह के दौरान इस डाक टिकट का अनावरण  किया गया। अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) ने 'दिवाली फॉरएवर' डाक टिकट जारी कर हिन्दुओं  का यह त्योहार मनाया। सुनहरे पृष्ठभूमि में जलते पारंपरिक दीपक को स्थान दिया गया है।  साथ ही इसके नीचे अंकित है- 'फॉरएवर यूएसए 2016'। 
 
कार्यक्रम में वाणिज्य महादूत रीवा गांगुली दास, सांसद कैरोलिन मालोनी, दिवाली टिकट  परियोजना अध्यक्ष रंजू बत्रा, यूएसपीएस उपाध्यक्ष (मेल एंट्री एंड पेमेंट टेक्नोलॉजी) पृथा मेहरा,  संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी और प्रतिष्ठित  भारतीय-अमेरिकी वकील रवि बत्रा शामिल हुए।
 
मालोनी ने कहा कि कई वर्षों की कठिन मेहनत और हिमायत के बाद आखिरकार प्रकाश की  जीत हुई। गुरुवार को दिवाली के उपलक्ष्य में बहुप्रतीक्षित स्मारक डाक टिकट जारी किया गया  और अब यह त्योहार क्रिसमस, क्वांजा, हानुका और ईद जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक जैसे  प्रमुख त्योहारों की श्रेणी में शामिल हो गया है। 
 
मेहरा ने कहा कि डाक सेवा दिवाली के उपलक्ष्य में फॉरएवर डाक टिकट जारी कर गौरवान्वित  महसूस कर रहा है। (भाषा)
 
 
ये भी पढ़ें
फोटो के जरिए गांधी की जीवन यात्रा पुस्तक का विमोचन