सिकंदर ‘जर्मन स्टार ऑफ इंडिया’ में
बिग पिक्चर्स की हिंदी फिल्म ‘सिकंदर’ का ‘जर्मन स्टार ऑफ इंडिया’ प्रतिस्पर्धा खंड में प्रदर्शन होगा। आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में परजान दस्तूर और आयशा कपूर के साथ माधवन, संजय सूरी और अरुणोदय सिंह की प्रमुख भूमिकाएँ हैं।जाने माने फिल्मकार अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी मराठी फिल्म ‘समांतर’ को जर्मनी में 14 जुलाई से शुरू होने वाले पाँचवें बॉलीवुड एंड बियांड फिल्मोत्सव के ‘दर्शकों की पसंद’ प्रतिस्पर्धा खंड में प्रदर्शन के लिए चुना गया है। फिल्म में अमोल पालेकर और शर्मिला टैगोर प्रमुख भूमिकाएँ हैं।बॉलीवुड एंड बियांड फिल्मोत्सव जर्मनी का एकमात्र फिल्मोत्सव है जो भारतीय फिल्मों को समर्पित है। इस फिल्मोत्सव की शुरुआत 2004 में हुई थी और पिछली बार इसमें 13000 दर्शकों ने हिस्सा लिया था। (वार्ता)