• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
  6. फ्रीडा पिंटो देव पटेल की शुक्रगुजार
Written By भाषा

फ्रीडा पिंटो देव पटेल की शुक्रगुजार

Freida Pinto | फ्रीडा पिंटो देव पटेल की शुक्रगुजार
ND

भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने कहा है कि उन्हें अपने काम के बारे में अपने ब्यॉयफ्रेंड देव पटेल से सलाह मशवरा करना पसंद है क्योंकि फ्रीडा के मुताबिक, उनके कामकाज पर देव की प्रतिक्रिया ईमानदारीपूर्वक होती है।

फीमेल फर्स्ट की खबरों के मुताबिक, 27 वर्षीय अभिनेत्री फ्रीडा, वर्ष 2007 में आई ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ फिल्म में काम करने के बाद से ही पटेल के साथ डेटिंग कर रही हैं।

फ्रीडा ने कहा ‘मैं जानती हूं कि पटेल हमेशा वही कहते हैं जो वह सोचते हैं। वह इस बारे में ध्यान नहीं देते कि मैं क्या सुनना चाहती हूं। यही वजह है कि उनकी प्रतिक्रिया ईमानदारी भरी होती है।’ उन्होंने कहा ‘अगर मैं देव पटेल से पूछती हूं कि वह इस रोल के बारे में क्या सोचते हैं, तो वह पूरी साफगोई से मेरे काम के सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष पर अपनी राय देते हैं।’ (भाषा)