• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By ND

किस्मत ने नहीं दिया सितारों का ‍साथ

केसिनो में दाँव लगाने में जुटे रहे सितारे

मकाऊ शहर
- सुमंत मिश्

ND
हाँगकाँग से सटे चीन के मकाऊ शहर में बरसात का मौसम था लेकिन तीन दिनों तक वहाँ के होटल वेनेशियन रिसॉर्ट में मौजूद लोगों पर िल्मी बुखार चढ़ा हुआ था। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी हिंदी फिल्मी सितारों के रोमांच में लिपटे हुए थे। मकाऊ के स्थानीय लोगों के साथ ही आसपास के देशों से आए प्रवासी भारतीय और विदेशी पर्यटक भी इस रोमांच के मूक गवाह थे। दरअसल इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी के दसवें आइफा अवार्ड समारोह की मेजबानी केसिनो सिटी के तौर पर मशहूर यह रिसार्ट कर रहा था।

यहाँ पर हिंदी फिल्मी सितारों के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिली और सितारों की अपने बीच मौजूदगी, होटल के हर कोने में प्रशंसकों की भीड़ सितारों की एक झलक मिलते ही तालियाँ और सीटियाँ बजाकर खुशी जाहिर करती और उनका अभिवादन करते लोगों का नजारा कुछ अलग ही रंग बिखेर रहा था। लेकिन सितारे भी पूरी तरह छुट्टी के मूड में नजर आए। खूब मस्ती की। लोगों के साथ फोटो खिंचवाए तो ऑटोग्राफ भी दिए।

ND
इन सब के बावजूद बॉलीवुड के सितारों ने भी आम पर्यटकों की तरह केसिनो में दाँव लगाए, अवार्ड समारोह में अंताक्षरी खेली और जमकर खरददारी की। हाँ बच्चन परिवार का कोई भी सदस्य न तो केसिनो में नजर आया न ही खरीदारी करते दिखा। हाँ, एकाध बार अभिषेक लॉबी में नजर तो आए लेकिन ऐश्वर्या तो कहीं दिखी ही नहीं।

अपनी किस्मत आजमाने जो सितारे केसिनो में विभिन्न टेबलों पर रोलेट से लेकर ताश के गेम में नजर आए उनमें अनिल कपूर, गोविंदा, शरद कपूर, डीनो मोरिया, रितेश देशमुख, जाएद खान, अरशद वारसी, डेविड धवन, अब्बास-मस्तान, आशुतोष गोवारीकर, कुणाल कोहली, विपुल शाह, नीरज वोरा, मधुर भंडारकर, फरहान अख्तर, बोमन ईरानी, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, रिया सेन, सोनम कपूर, मीनीषा लांबा, प्रदीप रावत, माधवन, रसूल पोकुट्टी, असीन और अनुष्का शर्मा तक शामिल थे।

हाँ, यह बात दीगर है कि जहाँ अन्य सितारे टेबल पर दाँव लगाते दिखे वहीं सुष्मिता सेन, बिपाशा बसु, राकेश रोशन, रणधीर कपूर, गोविंदा आदि कुछ सितारे हाई टेबल पर नजर आए। इस केसिनो में 25 हाँगकांग डॉलर से लेकर 1 लाख हाँगकाँग डॉलर तक का जुआ खेला जाता है। वैसे कुछ केसिनों में 5 करोड़ से पहली बाजी खेली जाती है। अलग-अलग देशों के वीआईपी कमरे भी बने हैं जहाँ करोड़ों का वारा-न्यारा मिनटों में होता है। हो सकता है कि कुछ सितारों ने यहाँ भी अपनी किस्मत आजमाई हो लेकिन कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं। सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने खूब खेला, कुछ हजार हारे, कुछ हजार जीते। लेकिन कोई भी यह बताने को तैयार नहीं कि वह कितना हारा।

लेकिन अधिकांश सितारों की किस्मत में जिस तरह उनकी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस रूठा रहता है उसी तरह यहाँ केसिनो भी रूठा रहा। दिया और असीन ने दाँव तो कम लगाए लेकिन जीत उनकी झोली में आई। शरद कपूर, लारा दत्ता और मीनीषा लांबा ने तीन दिनों तक हर टेबल पर अपनी किस्मत आजमाई लेकिन पैसे गंवाते ही रहे। कुल मिलाकर सितारों ने जमकर केसिनो दाँव तो लगाया लेकिन किस्मत के सितारे ने उनका साथ नहीं दिया।