शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

भारतीय युवक की हत्या

वॉशिंगटन
ND

अमेरिका में इंडियाना प्रांत के एक स्टोर में कार्यरत 26 वर्षीय एक भारतीय युवक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इंडियाना प्रांत के गेरी शहर में कार्यरत गुरजीत सिंह एक स्टोर में क्लर्क था।

स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक पिछले हफ्ते गैरी इलाके में स्थित एक स्टोर में यह हत्या की गई। हत्या के समय स्टोर में कई ग्राहक खडे थे लेकिन सिर्फ एक ने ही पुलिस से मदद माँगी। अमेरिका में भारतीय लोगों के संगठन यूएस एशियन ने इस हत्या और ग्राहकों के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया है।

संगठन के प्रवक्ता दीनू तप्पारा ने एक वक्तव्य जारी करके हत्या को करने वाले को कडी़ सजा दिए जाने तथा भारतीय समुदाय के लोगों की सुरक्षा की माँग की है।