शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By भाषा

भारत के अवैध आव्रजक को आदेश

वर्सेस्टर क्राउन कोर्ट
ND

भारत के एक अवैध आव्रजक को ब्रिटेन में ढाई साल की जेल के बाद वापस भेजने के आदेश दिए गए हैं जिसने वर्सेस्टरशाइर में अपने नियोक्ता को चाकू मारकर घायल कर दिया था। हरजीत सिंह (उम्र 30) नाम का यह व्यक्ति किडरमिंस्टर में भारतीय मूल के व्यवसायी कुलदीप सिंह की मछली और चिप्स की दुकान में काम करता था।

हरजीत ने वेतन न मिलने पर एक दिन शराब पीकर अपने मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। हालाँकि कुलदीप इस हमले में बच गया और उसे थोड़ी सी ही चोट आई। वर्सेस्टर क्राउन कोर्ट में इस हफ्ते हरजीत को अपने मालिक को घायल करने का दोषी पाया गया। इस जुर्म में उसे जितनी सजा सुनाई जानी थी उतनी वह जेल में पहले ही काट चुका है। इस कारण न्यायाधीश राबर्ट ज्यूक्स ने हरजीत को भारत वापस भेजने का आदेश दिया।