दो भारतीय छात्र रनर अप घोषित
गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान में स्नातक की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को नासा की सुपरसोनिक विमान डिजाइन प्रतियोगिता में गैर अमेरिकी श्रेणी में रनर अप घोषित किया गया है। इस श्रेणी में टोक्यो यूनिवर्सिटी के छात्र शीर्ष पर रहे। नासा ने कहा कि सहज पांचाल और ध्रुमिर पटेल ने सुपरसोनिक एयरलाइनर का 'रैस्टोफुस्ट' नाम का डिजाइन तैयार किया। प्रतियोगिता में अमेरिका, जापान और भारत के विद्यार्थियों ने प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान किया तथा सुपरसोनिक यात्री जेट विमान के लिए अवधारणाएँ विकसित की।