मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

दो भारतीय छात्र रनर अप घोषित

रैस्टोफुस्ट
ND
गुजरात के सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्थान में स्नातक की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों को नासा की सुपरसोनिक विमान डिजाइन प्रतियोगिता में गैर अमेरिकी श्रेणी में रनर अप घोषित किया गया है। इस श्रेणी में टोक्यो यूनिवर्सिटी के छात्र शीर्ष पर रहे।

नासा ने कहा कि सहज पांचाल और ध्रुमिर पटेल ने सुपरसोनिक एयरलाइनर का 'रैस्टोफुस्ट' नाम का डिजाइन तैयार किया। प्रतियोगिता में अमेरिका, जापान और भारत के विद्यार्थियों ने प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान किया तथा सुपरसोनिक यात्री जेट विमान के लिए अवधारणाएँ विकसित की।