• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

जर्मनी के वेश्यालय में डिस्काउंट

बर्लिन
ND

बर्लिन, जर्मनी में एक वेश्यालय में डिस्काउंट दिया जा रहा है। दुनिया भर में आर्थिक मंदी से वेश्यालय भी अछूता नहीं रहा है। इसी के मद्देनजर इस ने अपने यहाँ आने वाले ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। मेसन डी एन्वी के मालिक थॉमस गोत्जा का कहना है कि जो भी कस्टमर उनके यहाँ साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आएगा, उसे पाँच यूरो ( 7 अमेरिकी डॉलर) डिस्काउंट दिया जाएगा।

यहाँ 45 मिनट के 70 यूरो (100 डॉलर) बतौर पारिश्रमिक वसूले जाते हैं। उनका कहना है कि इससे आर्थिक मंदी के संकट में ग्राहकों के साथ सेक्स वर्कर लड़कियों को भी फायदा होगा। सबसे बड़ी बात यह कि इसका असर पर्यावरण सुधार पर भी पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इस ऑफर ने अपना असर दिखाना शुरू भी कर दिया है। इस डिस्काउंट का लाभ प्रतिदिन तीन से पाँच कस्टमर्स उठा रहे हैं।

इससे ट्रैफिक जाम और आस पड़ोस में गाड़ी पार्किंग कर देने के झंझट से भी निजात मिल गई। जर्मनी दुनिया के चंद उन मुल्कों में से एक है जहाँ वेश्यावृति लीगल है। यहाँ करीब चार लाख वेश्याएँ 2002 से लेबर कॉन्ट्रेक्ट के तहत काम कर रही हैं।