भारतीय मूल की छात्रा को सम्मान
सामुदायिक कार्यों के लिए मिला
ब्रितानी पुलिस ने लिसेस्टर यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे भारतीय मूल के एक छात्रा को अपने सहपाठियों के हितों की देखभाल के लिए सम्मानित किया है। लिसेस्टर के वेलफोर्ड रोड पुलिस स्टेशन के कमांडर रिचर्ड टून ने मेलिसा महाराज को उसके समुदाय केंद्रित प्रयासों के लिए सम्मानित किया।कैंपस पार्क पुलिस अधिकारी हार्वे वाटसन ने कहा ‘मेलिसा महाराज ने इस साल हमारे और छात्र समुदाय के काफी करीब रहकर काम किया है और इसके नतीजतन कुछ अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के जीवन पर गहरा असर पड़ा है।’ छात्रों की उल्लेखनीय सेवा के लिए सम्मानित करने के इरादे से मैंने उसका नाम प्रस्तावित किया था। कमेटी ने सर्वसम्मति से मेलिसा को इसके लिए चुना है। इसके लिए उसे एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।सम्मान से खुश दिख रही मेलिसा ने कहा ‘यह सुखद आश्चर्य की तरह है। मैंने अपने काम के लिए इतने बड़े सम्मान की अपेक्षा नहीं थी।'