मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

फ्रांसीसी लेखकों की किताब पर रोक

फ्रांसीसी लेखक
ND

फ्रांसीसी लेखकों डॉमनिक लेपियरे व जेवियर मॉरो द्वारा लिखी गई किताब 'इट वॉज फाइव पास्ट मिडनाइट इन भोपाल' के भारत में प्रकाशन, मुद्रण, विक्रय व वितरण पर रोक लगा दी गई है।

प्रदेश के पूर्व डीजीपी स्वराजपुरी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सोमवार को जबलपुर की फास्ट ट्रेक कोर्ट ने इस आशय का आदेश पारित किया। प्रतिबंधित पुस्तक 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इसमें प्रकाशित कुछ अंशों को अनुचित पाकर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया।