जब मैं 17 साल की थी मेरी मुलाकात कॉलिन से हुई थी। कुछ समय बाद हमें यह लगने लगा था कि हमें अपना परिवार बढ़ाना चाहिए। मेरी हमेशा से ख्वाहिश थी कि मेरा बच्चा हो और यही हाल कॉलिन का भी था लेकिन 19 साल की उम्र में जाँच के दौरान पता चला मेरे दोनों फॉलोपियन ट्यूब ब्लॉक हैं।
और भी पढ़ें : |