• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. माँसाहारी व्यंजन
Written By WD

बेक्ड क्रीमी मटन

बेक्ड क्रीमी मटन
ND

सामग्री :
500 ग्राम पका हुआ मटन, 700 ग्राम आलू, पनीर का बूरा, चेरी या टमाटर, खट्टी मलाई, बारीक कटा हरा धनि‍या।

वि‍धि ‍:
आलू को उबाल कर मसल कर रख लें। मटन को 1 घंटे के लि‍ए फ्रि‍ज में रख दें।

मसले हुए आलू और मटन को अच्‍छी तरह मि‍लाएँ। अब इसमें पनीर, टमाटर और खट्टी मलाई डाल कर 5 मि‍नट के लि‍ए बेक करें। हरा धनि‍या डालकर गरम परोसें।