• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. माँसाहारी व्यंजन
Written By WD

एग्ज-पनीर सलाद

माँसाहारी व्यंजन
सामग्री :
एक सेब पतली फाँकों में कटा, चार उबले अंडे, 1 कप खीरा गोल स्लाइस कटा हुआ, एक कप पनीर बारीक कटा, आध कप लाल मूली गोलकार कटी, 2-3 चम्मच सिरका, शक्कर दो छोटी चम्मच, नमक व काली मिर्च स्वादानुसार, आधा कप हरा प्याज (डंडी सहित)।

विधि :
सर्वप्रथम एक बड़ी गोलाकार प्लेट में सेब, खीरा, पनीर, मूली सभी को अच्छी तरह से सजाएँ। अब उबले अंडे के चार टुकड़े करके सलाद में अपने हिसाब से सजा दें। शकर-सिरका, नमक व काली मिर्च अच्छी तरह मिलाकर अलग रख लें।

सलाद के ऊपर कटी हरी प्याज सजा दें व तैयार किया मसाला पूरे सलाद पर फैलाकर डालें। अब तैयार शाही एग्ज पनीर सलाद सर्व करें।