• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता

आसाराम केस : पीड़िता के पिता ने तोड़ा अनशन

आसाराम केस : पीड़िता के पिता ने तोड़ा अनशन -
FILE
लखनऊ। आसाराम बापू के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप दर्ज कराने वाली नाबालिग लड़की के परिजन जो आसाराम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हुए थे। उन्‍होंने अपना अनशन तोड़ दिया।

पीड़ित लड़की उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली है। आसाराम की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर उसके पिता शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठ गए थे। उनके साथ कुछ रिश्तेदार और स्थानीय लोग भी थे।

पीड़िता के पिता ने कहा, हमारी मांग है कि लड़कियों और महिलाओं की इज्जत से खेलने वाले शैतान (आसाराम) को गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि आसाराम समर्थकों की तरफ से उन्हें समझौता कर लेने की धमकियां लगातार मिल रही हैं।

उल्लेखनीय है कि 16 वर्षीय पीड़िता ने दिल्ली के एक पुलिस थाने में 20 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी कि जोधपुर स्थित आश्रम में आसाराम ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। इसके एक दिन बाद जोधपुर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 30 अगस्त तक आसाराम को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा था, लेकिन आसाराम ने इसके लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी। (एजेंसी)