Last Modified: बलिया ,
सोमवार, 10 मार्च 2014 (17:26 IST)
कांग्रेस उपाध्यक्ष बब्बन राजभर ने पार्टी छोड़ी
बलिया। उत्तरप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने सोमवार को घोसी लोकसभा सीट से चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराजगी के कारण कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
राजभर ने यहां बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। उन्होंने पार्टी पर अति पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने अभी तक लोकसभा चुनाव के जितने भी प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमें से एक भी अति पिछड़े वर्ग का नहीं है।
वर्ष 1999 में सलेमपुर सीट से बसपा के सांसद चुने गए राजभर इस बार घोसी लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनकी जगह राष्ट्रकुंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है। (भाषा)