• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: देवरिया , मंगलवार, 6 मई 2014 (19:31 IST)

मुस्लिम नहीं, दलित की बेटी बनेगी पीएम : मायावती

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
देवरिया। अपनी पार्टी बसपा के पक्ष में वोट मांग रहीं पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में बसपा को कामयाबी मिलने के बाद प्रधानमंत्री बनने की बात आने पर कोई मुस्लिम नहीं, बल्कि वे खुद गद्दी पर बैठेंगीं।

मायावती ने यहां बसपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा, उत्तरप्रदेश में बसपा के 19 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं। अगर वे सभी जीत जाते हैं तो केन्द्र सरकार में उन्हें बैलेंस ऑफ पावर (सत्ता संतुलन) मिल जाएगा, लेकिन अगर प्रधानमंत्री बनने की बात आती है तो कोई मुस्लिम नहीं, बल्कि दलित वर्ग की बेटी ही प्रधानमंत्री बनेगी।

अपने पूरे लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान मुसलमानों को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का डर दिखाकर बसपा के पक्ष में एकजुट होने की सलाह देने वाली मायावती ने यहां भी कहा कि जो व्यक्ति वर्ष 2002 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए गोधरा कांड और दंगे करा सकता है, अगर वह प्रधानमंत्री बना तो देश दंगों की आग में झुलसेगा।

उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को बसपा के पक्ष में एकजुट होने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम वोट बंट गया तो भाजपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकेगा। मायावती ने पिछले साल मार्च में हुए पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक हत्याकांड का जिक्र करते हुए सपा के मुस्लिम वोट में भी सेंध लगाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, जियाउल हक की हत्या सामंतवादी लोगों ने की थी और उस हत्याकांड के मुख्य दोषी अब तक नहीं पकड़े गए हैं। मुस्लिम समाज को सपा की ऐसी प्रदेश सरकार पर भरोसा नहीं करना चाहिए। (भाषा)