• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ब्लैक बोर्ड पर ‘कमल’, राहुल गांधी की आ‍पत्ति

राहुल गांधी
FILE
अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अमेठी लोकसभा सीट में चुनाव के लिए मतदान के दौरान एक विद्यालय की कक्षा में बने बूथ में ब्लैक बोर्ड पर भाजपा का चुनाव निशान ‘कमल’ बने होने पर आपत्ति की।

कांग्रेस के स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मतदान के दौरान क्षेत्र में घूम रहे राहुल जब तिलोई के फुलवा गांव में स्थित एक स्कूल में बने बूथ के अंदर गए तो ब्लैक बोर्ड पर कमल का फूल बना देखकर वहां मौजूद लोगों से आपत्ति की।

हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर तिलोई के उपजिलाधिकारी एके सिंह ने कहा कि अभी उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। (भाषा)