• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

महिंद्रा ने लांच की सेंचुरो, कीमत 45000 रुपए

महिंद्रा सेंचुरो
PR

महिंद्रा टू व्हीलर्स ने अपनी नई 110 सीसी बाइक सेंचुरो लांच कर दी। कंपनी का दावा है कि बाइक में 173 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस और 1265 एमएम के पहिए से यह ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चल सकती है।

आगे पढ़ें, क्या है कितना क्या माइलेज है महिंद्रा सेंचुरो का...


PR

इस बाइक में भारत में ही विकसित इंटेलिजेंट एमसीआई-5 (माइक्रो चिप इग्निटेड-5 कर्व) इंजन में लगा हुआ। 7500 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी, 5500 आरपीएम पर 8.5 एनएम का पीक टार्क है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 85.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

आगे, क्या है सेंचुरो की प्राइज...


सेंचुरो की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 45000 रुपए है। इसके अलावा बाइक में आरामदेह सीट, 5 स्टेप रियर सस्पेंशन लंबे सफर के दौरान आरामदेह रहेगी।

PR

इस बाइक में मेंटेनेंस फ्री बैटरी, इम्मोब्लाइजर कम्बाइंड एंटी थेफ्ट अलार्म और एनक्रिप्टेड रिमोट फ्लिप चाबी। बेहतरीन फाइंड मी लैंप्स, गाइड लैंप्स लगे हैं, जिनसे बाइक राइड करते समय स्पष्ट दिखाई देगा। सेंचुरो में डिस्टेंस टू एमटी इंडीकेटर, सर्विस रिमाइंडर और इकॉमी मोड इंडिकेटर साथ एडवांस्ड डिजिटल डैशबोर्ड भी है।
(Photo courtesy : mahindracenturo.com)