महिंद्रा ने लांच की सेंचुरो, कीमत 45000 रुपए
महिंद्रा टू व्हीलर्स ने अपनी नई 110 सीसी बाइक सेंचुरो लांच कर दी। कंपनी का दावा है कि बाइक में 173 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस और 1265 एमएम के पहिए से यह ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चल सकती है।
आगे पढ़ें, क्या है कितना क्या माइलेज है महिंद्रा सेंचुरो का...
इस बाइक में भारत में ही विकसित इंटेलिजेंट एमसीआई-5 (माइक्रो चिप इग्निटेड-5 कर्व) इंजन में लगा हुआ। 7500 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी, 5500 आरपीएम पर 8.5 एनएम का पीक टार्क है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 85.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। आगे, क्या है सेंचुरो की प्राइज...
सेंचुरो की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 45000 रुपए है। इसके अलावा बाइक में आरामदेह सीट, 5 स्टेप रियर सस्पेंशन लंबे सफर के दौरान आरामदेह रहेगी।