रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो एक्सपो 2014
Written By WD

ट्रायम्प डेटोना 675 : सुपर स्पोर्ट्स बाइक की रानी

ऑटो एक्सपो, ग्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया

ऑटो एक्सपो 2014
12वें अंतरराष्ट्रीय ऑटो एक्सपो में दुनियाभर की एक से बढ़कर एक बाइक्स पेश की गई हैं। यहां ट्रायम्प मोटरसाइकिल इंडिया प्रालि ने अपनी प्रिमियम सुपर स्पोर्ट्स बाइक डेटोना 675 को लांच किया। 657 सीसी की इस बेहद शक्तिशाली और खूबसूरत बाइक का भारत में एक्स शोरूम मूल्य है 10.15 लाख।

S. Sisodiya
WD

राइडरों में हार्ले डेविडसन बाद ट्रायम्प मोटर साइकिल का सिक्का चलता है। ट्रायम्प अपनी ऑयकॉनिक बाइक्स के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। ब्रिटिश मोटर साइकलिंग का अग्रणी ट्रायम्प ने पिछले साल भारत में 1000 से भी ज्यादा बाइक्स बेची हैं।

S. Sisodiya
WD

डेटोना के अलावा यहां ट्रायम्फ की क्लासिक बेनविले, बेनविले 100टी लीजेंड्री स्पीड ट्रिपल के साथ इस कंपनी की सबसे मशहूर और सर्वाधिक बिकने वाली रॉकेट 3 रोड्स्टर भी पेश की गई है। इसके अलावा कूल कैफे रेसर द थ्रक्स्टन और टाइगर XC और टाइगर एक्स्प्लोरर भी देखी जा सकती है।