गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (15:08 IST)

हॉट सीट पर नहीं बैठेंगे बिग बी

अमिताभ बच्चन
FILE
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर सैकड़ों लोगों को हॉट सीट पर बैठाकर करोड़ों रुपए जिताने वाले अमिताभ बच्चन खुद मौका मिलने पर भी हॉट सीट पर नहीं बैठेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा नही है।

बिग बी हॉट सीट पर बैठने का प्रस्ताव मिलने पर शो छोड़ने को प्राथमिकता देंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि हॉट सीट पर बैठना बहुत कठिन है।

कल रात संवाददाताओं से बात करते हुए बिग बी से सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी हॉट सीट पर बैठने के बारे में सोचा, इस पर उन्होंने कहा कि यह शो के निर्माताओं पर निर्भर है, लेकिन ऐसा होने पर वह शो छोड़ने को प्राथमिकता देंगे क्योंकि उनका ‘सामान्य ज्ञान’ बहुत अच्छा नहीं है।

अमिताभ ने कहा कि हॉट सीट पर बैठना बहुत कठिन है। अमिताभ ने इस दौरान संवाददाताओं को यह भी बताया कि उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों की इच्छा के विपरीत छोटे पर्दे पर कदम रखा।

अमिताभ ने कहा कि साल 2000 में, व्यक्तिगत तौर पर मेरी हालत ठीक नहीं थी। मेरे पास पैसा और फिल्में भी नहीं थीं। इसके बाद टीवी से एक प्रस्ताव मिला, और केबीसी की एंकरिंग के फैसले ने सब कुछ बदल दिया।

उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, लेकिन शुरुआत में उन्हें बहुत आशंकाएँ थीं और इसलिए उन्हें ब्रिटेन के एक स्टूडियो ले जाया गया, जहाँ मूल शो ‘हू वांट्स टू बी ए मिलिनेयर’ की रिकॉर्डिंग हुई थी।

उन्होंने कहा कि मुझे उस शो की अवधारणा अच्छी लगी और मैंने केबीसी निर्माताओं से कहा कि अगर भारत में भी ऐसा ही रूप रहेगा, तो मैं उसे निश्चित तौर पर करूँगा।

अमिताभ ने कहा कि सोनी टीवी ने इस शो को उनके जन्मदिन से शुरू करने का फैसला किया है, इस बात से वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। (भाषा)