सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 4 अगस्त 2011 (18:01 IST)

सोनिया के लिए मोदी की शुभकामनाएं

सोनिया गांधी
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में ऑपरेशन कराने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

गुजरात सरकार ने अपने एक बयान में कहा कि मोदी ने विदेश में इलाज करा रही सोनिया गांधी के अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं ताकि वे जल्द स्वस्थ हों सकें।

अपने संदेश में मोदी ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे सोनिया जी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आए।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि 64 वर्षीय सोनिया को हाल ही में चिकित्सकों ने किसी परेशानी के लिए ऑपरेशन कराने का परामर्श दिया था। उन्होंने बताया अपने चिकित्सक की सलाह पर वह विदेश गईं। वह संभवत: दो से तीन सप्ताह बाहर रहेंगी।

सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें अभी सिर्फ यह जानकारी मिली है कि उनका ऑपरेशन सफल रहा और उनकी हालत संतोषजनक है। (भाषा)