Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (12:04 IST)
लाल किले पर हो सकता है आतंकी हमला
ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को भारत में सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि दिल्ली में तीन से 14 अक्टूबर तक होने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आतंकवादी ऐतिहासिक लाल किले सहित कई पर्यटक स्थानों को निशाना बना सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को सुरक्षा संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारतीय राजधानी में किसी भी समय बिना किसी चेतावनी के आंतकवादी हमले हो सकते हैं। आतंकवादी दिल्ली में लाल किले के अलावा कैफे. रेस्त्रां और भीडभाड वाले स्थानों को निशाना बना सकते हैं।
डीएफएटी ने कहा कि उसे लगातार ऐसी रिपोर्ट मिल रही हैं जिनके मुताबिक आतंकवादी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होटलों और पर्यटक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं।
विभाग की वेबसाइट में कहा गया है कि वर्ष 2000 के बाद से दिल्ली में 14 बड़े आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इन हमलों सैकडों लोगों की जानें गईं और कई घायल हुए।
उधर ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने कहा कि सरकार दिल्ली यात्रा पर गए नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती है। हालाँकि उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अपने एथलीटों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2009 से ही भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।
गिलार्ड ने कहा कि भारत यात्रा पर जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को सूचना देने के लिए एक कार्यदल का गठन किया गया है। लेकिन स्वतंत्र रूप से हम दिल्ली में खेल स्थलों या भारत में सुरक्षा की स्थिति के बारे में आकलन करने की स्थिति में नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हम भारत में रह रहे अपने नागरिकों के आग्रह करेंगे कि वे समय-समय पर जारी यात्रा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करें। हालाँकि उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि नए दिशानिर्देशों का मकसद भारत की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि भारत में आतंकवादी हमलों की संभावना के बारे में गिलार्ड के बयान पर दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को यात्रा संबंधी दिशा-निर्देश ऐसे समय पर जारी किए हैं जबकि दिल्ली में तीन अक्टूबर से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हजारों एथलीट और अधिकारी भारतीय यहाँ जमा हो चुके हैं। (वार्ता)