1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल गांधी ने की आडवाणी से शिकायत
Written By भाषा

राहुल गांधी ने की आडवाणी से शिकायत

राहुल गांधी
FILE
नई दिल्ली। महत्वपूर्ण मुद्दों पर विपक्ष को कथित रूप से संसद में बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने से खफा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने समझा जाता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से बुधवार को इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

देश में सांप्रदायिक घटनाओं पर सदन में तत्काल चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस तथा कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने आज लोकसभा में भारी हंगामा किया। समझा जाता है कि इसके बाद राहुल गांधी की संसद के गलियारे से गुजरते समय आडवाणी से मुलाकात हुई और इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उनके साथ इस पर बात की।

राहुल गांधी आज सदन में इस मुद्दे को लेकर विपक्ष की नारेबाजी का मोर्चा संभाले हुए थे और वह चर्चा की मांग करते हुए आसन के समक्ष भी आ गए।

गलियारे में मुलाकात के दौरान राहुल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता से कहा कि उनकी पार्टी को मुद्दों पर बोलने नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार आडवाणी ने उनसे कहा कि मुद्दा गंभीर है और विपक्ष का आचरण सही नहीं था।

इससे पूर्व, दिन में लोकसभा में इस मुद्दे पर हंगामे के दौरान आडवाणी संसदीय मामलों के राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर से कुछ कहते देखे गए। संभवत: वह जावडेकर के माध्यम से संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू तक कोई बात पहुंचाना चाहते थे।

कांग्रेस तथा विपक्षी दल लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से देश में सांप्रदायिक घटनाओं पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। बाद में कांग्रेस नियम 193 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हो गई। (भाषा)